गाजियाबाद, (वेबवार्ता)। कोविड़-19 वायरस के फैलाव के कारण गाजियाबाद में भी दो हफ्ते का लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू है। लॉकडाउन का पालन कराने को पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च किया और संदेश दिया कि लॉकडाउन का उल्लंघन किया तो दंड भुगतना पड़ेगा। कई दिनो से ऐसी शिकायतें आ रहीं थीं, जिनमें कहा जा रहा था कि लॉकडाउन का ठीक तरह से पालन नहीं हो रहा। एसएसपी कलानिधि नैथानी द्धारा सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों को जनपद के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर फ्लैग मार्च, पैदल मार्च करने, किसी भी दशा में अनावश्यक रूप से पैदल चलने वाले व्यक्तियों तथा पैदल रिक्शा व साइकिल पर चलने वाले व्यक्तियों की आवाजाही पर रोक लगाने तथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। एसएसपी के निर्देश के बाद गाजियाबाद में कोरोना वायरस के चलते लोगों को समझाने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी द्वितीय के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में पैदल मार्च निकाला गया। क्षेत्राधिकारी द्वितीय अवनीश कुमार ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए राजनगर सेक्टर-10, शास्त्रीनगर तथा कविनगर थाना क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान स्थानीय लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील करते हुए लॉकडाउन का पूर्ण रुप से पालन करने का अनुरोध किया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जनपद पुलिस लगातार हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि फ्लैग मार्च का अभियान आगे भी जारी रहेगा।