मुरादनगर रिपोर्ट रोजुदीन
मानव सेवा समिति ने मुस्लिमो को कराया रोजा इफ्तियार। दिया हिन्दू मुस्लिम एकता का संदेश
आप को बता दें लाकडाउन के चलते जहां पूरे विश्व में लोग जान बचाने को अपने अपने घरों में कैद है।
वहीं समाज सेवी संस्थाओं ने भूखे प्यासे गरीब लोगों के लिए भंडारे सरुप रसोई चला रखीं हैं।।जिसमें से ।।एक रसोई.मुरादनगर मे
मानव सेवा समिति बस स्टैंड के नाम से पिछले.49 दिनों से लगातार दोनों समय का खाना बना कर 1500 सौ लोगों को प्रतिदिन वितरित कर अपना योगदान दे रही हैं।।समिति के सदस्य देवेन्द्र पायल ने बताया कि इस महामारी मे .डाक्टर.नर्स. पुलिस कर्मी. सफाई कर्मी.ओर पत्रकार भाई सभी का विशेष महत्व है जो अपने परिवार की चिंता किए बगैर देश ओर मानव सेवा में लगे हुए हैं ।।
जिससे प्रभावित होकर सोमवार को करोना योद्धा हिन्दू मुस्लिमपत्रकार ) दैनिक वीर अर्जुन से मुकेश सोनी जी. युग करवट से. नासिर मंसूरी जी.करंट क्राइम से प्रमोद शर्मा जी.
सच्चाई की रोशनी से रिहाना पंवार जी.मुरादनगर की शान रीता प्रसाद जीकांग्रेस के वरिष्ठ नेता अलीमुद्दीन कस्सार जी.
युसूफ जी. आसू जी. नमस्ते आवाम से रोजुददीन जी. दीदार शाह से अजहर भाई जी व अन्य पत्रकार भाईयों को जल पान करा कर सम्मान दिया गया।।ओर सोसल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया
जिसमें समिति के सभीपदाधिकारीगण।।सोनू त्यागी पूर्व पार्षद.
दिनेश जाटव पार्षद. राधेश्याम त्यागी. शिवकुमार त्यागी. गजेन्द्र चौधरी. विनय शर्मा. रोबिन जेन. शोभित त्यागी. हिमांशु. गोलू. तनिष जाटव आदि उपस्थित रहे
मानव सेवा समिति ने मुस्लिमो को कराया रोजा इफ्तियार। दिया हिन्दू मुस्लिम एकता का संदेश