मथुरा, (वेबवार्ता)। उत्तरप्रदेश के मथुरा जनपद में कल देर रात कोरोना वायरस के संक्रमण से एक महिला की मृत्यु हो गई। शुक्रवार को उसके संक्रमित होने की रिपोर्ट मिली थी। इसके अलावा शहर के हॉटस्पॉट इलाके में एक अधेड़ व्यक्ति के भी संक्रमित पाए जाने की जानकारी मिली है। इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल लोगों की संख्या 28 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया, ‘‘मथुरा के आर्मी अस्पताल में भर्ती 55 वर्षीय महिला की शनिवार रात को मौत हो गई। वह 27 अप्रैल से ही वेंटिलेटर पर थी तथा शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।’’ नमूनों की शनिवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक, शहर के मण्डी रामदास निवासी 48 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इससे जिले में अब तक संक्रमित लोगों की संख्या 28हो गई है।इससे पहले सोमवार को भी कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।