मीडिया कर्मियों की छटनी और वेतन कटौती पर केंद्रीय श्रम मंत्रालय से दखल का अनुरोध

 


नई दिल्ली, (वेबवार्ता)। मीडिया कर्मियों की छटनी और वेतन कटौती पर केंद्रीय श्रम मंत्रालय से दखल का अनुरोध किया गया है। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) की राज्य इकाई दिल्ली पत्रकार संघ ने केंद्रीय श्रम मंत्रालय से यह भी मांग की है कि वह राष्ट्रीय राजधानी सहित सभी राज्य सरकारों को यह निर्देश दें कि वे अपने अपने राज्यों में कार्यरत मीडिया कर्मियों की छटनी और वेतन कटौती को गंभीरता से लेते हुए मीडिया घरानो को ऐसा करने से रोकें। शनिवार को दिल्ली पत्रकार संघ की वेब (ऑनलाइन ऐप) पर हुई एक बैठक में इस आशय का प्रस्ताव पास किया गया। प्रस्ताव में कहा गया कि कोरोना की इस लड़ाई में मीडियाकर्मी भी सरकार से हाथ मिलाकर आम जनता के बीच लाकडाउन पर जागरूकता फैलाने का काम कर रहा है। बैठक में इस आशय का प्रस्ताव पास कर केंद्रीय श्रम मंत्रालय से दखल का अनुरोध किया गया। बैठक में यह भी तय हुआ कि मीडीया के सामने आए संकट विषय पर एक वेबीनार (ऑनलाइन ऐप) आयोजित किया जाए जिसमें केंद्र सरकार के नुमाइंदे के साथ-साथ मीडिया घराने के लोग और वरिष्ठ पत्रकार शामिल हो। इस चर्चा से निकले समाधान संदेश को राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित प्रसारित की जाए ताकि मीडिया के सामने आए संकट को का हल ढूंढा जा सके। डीजेए नेता आशुतोष सिंह ने कोरोना के मद्देनजर स्वास्थ्य पत्रकारिता पर भी एक वेबीनार का प्रस्ताव रखा जिसे बहुत जल्द आयोजित नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मिश्र, महासचिव सुरेश शर्मा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षअशोक मलिक और राष्ट्रीय नेता हेमंत बिश्नोई की देखरेख में आयोजित दिल्ली पत्रकार संघ की डीजेए के अध्यक्ष मनोहर सिंह, महासचिव अमलेश राजू, पूर्व महासचिव डॉ. प्रमोद सैनी, उपाध्यक्ष सुशील चौरसिया, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) के नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष उमेश चतुर्वेदी, नेत्रपाल शर्मा, सचिव श्रीनाथ मेहरा, डीजेए के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. प्रवीण सिंह, प्रीति बजाज, आशुतोष सिंह और प्रियरंजन सहित अनेक लोगों ने भाग लिया और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
मुरादनगर में आज गांधी संकल्प पदयात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगो ने भाग लिया।
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर विधायक अजीत पाल ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की पदयात्रा विशाल रैली का किया स्वागत
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image