नई दिल्ली। नमस्ते आवाम हिंदी समाचार पत्र के संपादक आरिफ अब्बासी को वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से कोरोना वारियर्स के सम्मान से सुशोभित किया गया। वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी ने कहा कि इस कोरोना वायरस के चलते जिस तरह से आरिफ अब्बासी ने हमारे और समाज के समाचारों को प्रमुखता से छापा है व समाज के समक्ष परोसा है वह एक काबिले तारीफ है। अपनी जान की परवाह किए बिना उन्होंने इस महामारी में भी एक वारियर्स के रूप में काम किया है।
जिसके लिए उन्हें वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया कि यूनियन ने कोरोना वारियर्स के सम्मान से सुशोभित किया है। नरेंद्र भंडारी ने यह भी कहा कि हम लोग तो ये चाहते थे कि एक भव्य कार्यक्रम में आपको इस सम्मान से नवाजे। पर महामारी से जो माहोल चल रहा है, उसे आप भी जानते है। आपसे विन्रम निवेदन है कि हमारे इस सम्मान को स्वीकार कर हमारा भी हौसला बढ़ायें।