समाजवादी पार्टी के मुमताज़ आलम की सात साल की बेटी जीनत आलम जो की सेक्टर 66 नॉएडा में रहती है जीनत आलम ने कल पहला रोज़ा रख कर देश को कोरोना जैसी महामारी को मुक्त करने के साथ साथ कोरोना से जंग मैं जुटे कोरोना योद्धाओं के लिए दुआ माँगी । मुमताज़ आलम ने कहा मेरी बेटी मेरे देश का अभिमान है।
सात साल की छोटी बच्ची ने रोज़ा रख माँगी कोरोना योद्धाओं के लिए दुआ