सेक्टर डेल्टा टू में तहसीलदार जितेंद्र सिंह व आर डब्लू ए डेल्टा टू के अथक प्रयासों से सेक्टर के लगभग 153 जरूरतमंद परिवारों को सुखा राशन वितरण किया


इस मौके पर आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि आज सेक्टर डेल्टा टू में तहसीलदार जितेंद्र सिंह और आरडब्ल्यूए के सभी पदाधिकारी प्राधिकरण के सुंदर कसाना की उपस्थिति में सेक्टर में रह रहे लगभग 153 मजदूरो को सुखा राशन वितरण किया गया महासचिव आलोक नागर ने बताया कि शासन की तरफ से लिस्ट सही ना बन पाने के कारण कई मजदूर परिवार राशन से वंचित रह गए जिनको तहसीलदार जितेंद्र सिंह ने बताया कि उन सभी की दोबारा से जांच कराकर उनका नाम  ऐड करके उनको राशन दिलवा दिया जाएगा आर डब्लू ए डेल्टा टू के पदाधिकारियों ने प्रशासन के इस नेक कार्य के लिए सेक्टर की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद किया
इस मौके पर अध्यक्ष अजब सिंह प्रधान ,उपाध्यक्ष मनीष भाटी बीडीसी, महासचिव आलोक नागर, कोषाध्यक्ष नीरा डागूर, संजय भाटी ,सुधीर कसाना, रविंद्र भाटी बोडाकी, एडवोकेट नवीन चौधरी,  सेक्टर के काफी लोग मोजुद रहे ।