शराब की दुकानें खोलने से और तेजी से बढ़ेगा कोरोना : बिधूड़ी

नई दिल्ली, (वेबवार्ता)। राजधानी में शराब की दुकानों को खोलने की दिल्ली सरकार की तैयारियों का प्रतिपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कड़ा विरोध किया। बिधूड़ी ने कहा कि सरकार के इस फैसले से कोरोना महामारी और तेजी से फैलेगी और अपराधों में भी वृद्धि होगी। उन्होंने दिल्लीसरकार को सलाह दी है कि उसे शराब की दुकानें खोलने के बदले संकट के इस समय में राशन के सही वितरण और गरीबो को भोजन उपलब्ध कराने पर ध्यान देना चाहिए और नगर निगमों की बकाया राशि का भी जल्दी से जल्दी भुगतान करना चाहिए ताकि निगम के कोरोना योद्धाओं को बकाया वेतन मिल सके। बिधूड़ी ने मु यमंत्री केजरीवाल से कहा है कि नगर निगम के दो सफाई कर्मचारियों की मौत कोरोना से हो गई है लेकिन अभी तक उनकेपरिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की रकम नहीं दी गई है। यह रकम तुरंत जारी की जानी चाहिए। इससे सफाईकर्मियों का मनोबल भी बढ़ेगा। नेता प्रतिपक्ष ने मु यमंत्री का ध्यान राशन वितरण की खामियों की ओर दिलाया है। अपने पत्र में उन्होंने कहा कि बहुत सारे स्कूल में बीते 16 अप्रैल से ही ई कूपन आधारित राशन नहीं पहुंच रहा है। इसकी आपूर्ति दुरुस्त करने की जरूरत है। दूसरी ओर गरीबों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता में भी सुधार की जरूरत है।


 


 


 


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वाला शातिर अभियुक्त गाड़ी सहित गिरफ्तार।
Image
भारतीय जनता पार्टी पंडित लोकमन प्रधान की तरफ़ से सभी देशवांशियों दीपावली की ढेर सारी बधाई
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image