रिपोर्ट आरिफ खान देवरिया माननीया राज्यपाल जी -प्रार्थना है जिला देवरिया बरहज विधान सभा में जो कोरन्टाइन सेंटर बनाया गया है वहा बरहज विधान सभा व् जनपद के अधिकाधिक प्राथमिक विद्यालय पर सेंटर में बाहर से आने वाले मजदूरों ग्रामीणों के साफ सफाई टेम्प्रेचर जाँच व् प्रकाश का प्रबंध नहीं है माननीया राज्यपाल जी ये लोग राजस्थान मुंबई दिल्ली इनदौर तमिलनाडु कर्नाटक से आये इसमें हम लोग व् हमारे पार्टी के लोग समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी व् माननीय नेता जी के निर्देशन में मदद कर रहे है हमारी मांग है बरहज व् भलुवनी ब्लॉक् के कई सेंटर पर तो बिस्तर भी साफ नहीं खाने का प्रबंध नहीं पहले तो इनके खाने का प्रबंध मिडे मिल या प्राथमिक विद्यालय पे जिस तरह भोजन बनता था वैसे ही व्यवस्था हो व् हर उपजिलाधिकारी मानवता के इस जंग में प्रत्येक खंड विकास अधिकारी को प्रभावशाली निर्देश दे की इन सेंटर पर खाने का प्राथमिक चिकित्सा का व् साबुन का अलग -अलग इंतजाम व् इन गरीब लोगो के लिए आर्थिक पैकेज में से लोन नहीं बल्कि खाते में धन कम से कम 5000 हस्तांतरित हो सभी का अकाउंट सरकार पे है चुकी देवरिया में 15 पोजिटिव मरीज है व् अन्य जाँच में भगवन से प्रार्थना है की मरीजों की संख्या आगे न बढे - पी डी तिवारी पूर्व /342 प्रत्याशी बरहज विधान सभा।
विधानसभा बरहज प्रत्याशी द्वारा राज्यपाल को लेटर