अब घर बैठे होगा लेवल बीट !


डांसर हो जाएं तैयार क्योंकि घर बैठे बन सकते हैं अब वह डांसिंग स्टार BEAT YOUR LEVEL मैं पार्टिसिपेट करके जिसकी फ्री रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है। आपके शहर के जाने-माने कोरियोग्राफर कलिक माहिल जी लेकर आ रहे हैं एक ऐसा ऑनलाइन डांस शो जिसमें है सबसे अलग फॉर्मेट जो बढ़ाएगा हमारे अंदर का लेवल। इस शो में होंगे कई नए चैलेंजिस और जीतने वाले 3 कंटेस्टेंट को मिलेगा कलिक माहिल जी की तरफ से 3 महीने का फ्री प्रोफेशनल डिप्लोमा कोर्स प्रोफेशनल डांसिंग अथॉरिटी द्वारा प्रमाणित। इसके साथ उन्होंने बताया की लॉकडाउन बैटल जो एक शो पहले से वो जज कर रहे हैं उसके विजेता होंगे इस आने वाले शो के जज। सभी सभी डांसर 25 जून तक अपनी रजिस्ट्रेशन दिए गए नंबर पर करवा सकते हैं जिसमें उन्हें अपना नाम उम्र पता और व्हाट्सएप नंबर भेजना होगा ।