एसएसपी द्वारा किया गया पुलिस कार्यालय/विभिन्न् थानों का औचक निरीक्षण


थाना टीला मोड़ को दिए जाएंगे अतिरिक्त सिपाही और महिला कांस्टेबल


विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराध रोकथाम के दृष्टिगत बनाए जायेंगे विशेष चैकिंग प्वाइंट्स


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  कलानिधि नैथानी  द्वारा पुलिस कार्यालय व  थाना टीला मोड़,  लोनी बॉर्डर व अन्य विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया  


एसएसपी द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर   चैकिंग का भी जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी को अपराध रोकथाम के दृष्टिगत विशेष प्वाइंट्स चिन्हित कर *लोनी भोपुरा रोड,  लोनी थाना क्षेत्र ,तुलसी निकेतन बाॅर्डर व  बन्थला नहर कट पर अतिरिक्त बैरियर* लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनों की सघन चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। 


          सभी संबंधित पुलिसकर्मियों को *COVID-19* के संक्रमण से बचाव के उपाय खासकर *सोशल डिस्टेंसिंग* का पालन करने *मास्क सैनिटाइजर ग्लब्स* का इस्तेमाल करने लगातार हाथ धोने साफ सफाई रखने, अभिलेखों के रखरखाव, आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी / शाखा प्रभारी मौजूद रहे।