बदमाशो में ख़ौफ़ व्याप्त रहा है इंस्पेक्टर विरेंद्र सिह का
जनपद गाज़ियाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनहित/प्रशासनिक समायोजन के तहत लंबे समय से अपराध शाखा में नियुक्त निरीक्षक तीन निरीक्षकों को स्थानांतरित कर थानों में नियुक्ति दी गई है वहीं पुलिस लाइन से तीन निरीक्षकों को अपराध शाखा तथा एक निरीक्षक को पुलिस लाइन से थाने पर नियुक्त किया गया है ,जिसमे
है। आपको बता दें कि वीरेन्द्र सिंह पहले एन सी आर के कई जिलों में भी थानों पर कार्यरत रहे हैं। जैसे मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, बुलंद शहर आदि जिलों के थानों में अपने कार्य का लोहा मनवा चुके हैं। उनकी कार्य प्रणाली से बदमाशों में खौफ व्याप्त रहा है और उन्होंन इन क्षेत्रों से क्राइम का काफी हद तक सफाया भी किया है।
मुरादनगर थाने में तैनाती से पहले वीरेन्द्र सिंह गाजियाबाद में क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर पद पर रहे हैं। क्राइम ब्रांच में उनकी कार्य प्रणाली से वरिष्ट पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने संतुष्ट होकर उनकी मुरादनगर थाने में क्राइम एडिशनल इंस्पेक्टर पद के रूप में नियुक्ति की है। उनकी मुरादनगर थाने में यह पहली नियुक्ति है।
मुरादनगर थाने में क्राइम एडिशनल इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह की नियुक्ति की गई