गौतम बुध नगर : इस बैठक में जनपद गौतम बुद्ध नगर की सड़कों को उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए अब तक किये गए प्रयासों की समीक्षा की गई गई। इस बैठक में जनपद में सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु पूर्व में किये गए प्रयासों-ब्लैक स्पॉट के सुधार,दुर्घटना की दृष्टि से वल्नरेबल स्थानों की पहचान व उनमे सुधार और उससे प्राप्त हुए सकारात्मक परिणामों,प्रवर्तन कार्यवाही की अध्य्क्ष महोदय द्वारा सराहना की गई और इस मुहिम को और बेहतर बनाने का निर्देश भी दिया गया।
इसके अतिरिक्त यमुना एक्सप्रेस वे पर 133 ओवरस्पीडिंग करने वाले वाहनों के विरुद्ध की परिवहन विभाग , गौतमबुद्ध नगर द्वारा इंटरसेप्टर के माध्यम से मई व जून माह 2020 में की गई कार्यवाही को निरन्तर जारी रखने की बात कही।
बैठक में एनजीटी द्वारा जनपद गौतम बुद्ध नगर हेतु दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने संबंधी विचार- विमर्श किया गया और इस संबंध में आवश्यक कार्य योजना पर भी प्रकाश डाला गया जिसमे यातायात पुलिस,परिवहन व प्रदूषण नियंत्रण विभाग के समन्वय से निरंतर कार्यवाही करके अगली बैठक में प्रगति रिपोर्ट रखने के लिए कहा गया।NHAI व महाप्रबंधक जेवर टोल को अपने वे इन मोशन मैकेनिज्म सक्रिय रूप से उपयोग करके एनजीटी के निर्देशानुसार परिवहन विभाग से समन्वय कर अपेक्षित सूचनाएं उपलब्ध कराने का निर्देश अध्यक्ष महोदय के द्वारा दिया गया।
साथ ही इस बैठक में प्रतिभागी ट्रैक्स एवं मनस फाउंडेशन आदि समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग करते हुए जनपद के विभिन्न स्थानों पर सड़क सुरक्षा को और बेहतर करने के उपायों पर अपने सुझाव रखे। महसूस की जा रही जन समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया गया इन सुझावों पर संबंधित विभागों से समन्वय करके उनको अमल में लाने हेतु अध्यक्ष महोदय द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए। इस बैठक में सड़क सुरक्षा के अभियान को जनपद के ग्राम - ग्राम तक पहुंचाने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी के सहयोग से पंचायत के प्रतिनिधियों को भी शामिल करने के लिए ग्राम सभा की बैठकों में इस विषय को शामिल कराने के प्रयास करने पर सहमति व निर्देश दिए गए।
इस बैठक में परिवहन विभाग के अधिकारियों के अतिरिक्त जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश सड़क राज्य परिवहन निगम- नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा, यातायात पुलिस के अधिकारी, ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के प्रतिनिधि जेपी एक्सप्रेस वे जेवर टोल के प्रतिनिधि, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,ट्रैक्स व मनस फाउंडेशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त परिवहन विभाग के अधिकारियों के द्वारा सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नोएडा ग्रेटर नोएडा के साथ मिलकर रोडवेज के कासना स्थित बस अड्डे पर रोडवेज़ के चालकों के साथ सड़क सुरक्षा के संबंध में एवं कोविड-19 के समय में सुरक्षित ड्राइविंग व यातायात के नियमों के पालन के संबंध में सकारात्मक संवाद किया गया और सड़क सुरक्षा संबंधी पंपलेट आदि का वितरण किया गया।