लॉकडाउन की मार झेल रहे गरीब लोगो की मदद के लिए डॉक्टर संजीव शर्मा जी ने मेरे द्वारा बांटने के लिए भेजी राशन किट और आगे भी समय समय पर राशन भेजने का किया वादा सच मे बहुत ही काबिले तारीफ काम कर है डॉक्टर संजीव शर्मा जी दिल खोलकर कर रहे है गरीबो की मदद आज देश मे जिस तरह से लोग भूखे मरने के कगार पर है ऐसे समय मे कांग्रेस कर रही है गरीबो की मदद सरकार द्वारा गरीबो को लॉकडाउन के चलते सिर्फ 10 किलो चावल ही मुहैया कराया गया है वो भी राशन कार्ड धारको को जो बिना राशन कार्ड धारक है उन्हे सरकारी मदद नही मिली है अगर समाजिक संगठन मदद ना करते तो कोरोना से ज्यादा मौते भूख से होती
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव डॉक्टर संजीव शर्मा जी ने गरीबो की मदद के लिए भेजा राशन : महताब पठान कांग्रेस नेता