उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के 27 नये मामले सामने आए

नोएडा,  (वेबवार्ता)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 की के 27 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 570 हो गई है। गौतमबुद्ध नगर जिले में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से आठ लोगों की मौत हुई है। जिला निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि बृहस्पतिवार को कोविड-19 कि आई जांच रिपोर्ट में 27 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि अब जनपद में कोविड-19 से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 570 हो गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित आठ मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। दोहरे ने बताया कि 353लोग उपचार के दौरान ठीक हो कर घर जा चुके हैं जबकि 209 मरीज यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि जनपद के 12 संवेदनशील जगहों पर स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य शिविर लगाया है। इनमें मुख्य रूप से गांव निठारी, गांव सर्फाबाद, गांव हरौला, सेक्टर 8,9, तथा सेक्टर-10 आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविर लगाकर निगरानी टीम लोगो की जांच कर रही है, तथा कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।


 


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
मुरादनगर में आज गांधी संकल्प पदयात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगो ने भाग लिया।
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर विधायक अजीत पाल ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की पदयात्रा विशाल रैली का किया स्वागत
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image