आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया की सेक्टर वासियों ने सेक्टर की अनेक समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया गया महासचिव आलोक नागर ने बताया कि अधिकारियों से पिछले दौरों का हिसाब भी मांगा गया की हर बार दौरे होते हैं लेकिन कार्य नहीं हो पाते बार-बार शिकायत होती है कभी व्हाट्सएप के द्वारा कभी लिखित में आपको करनी पड़ती है तब कहीं जाकर कुछ काम होता है इन दौरों का जब ही फायदा है जब सेक्टर में कार्य धरातल पर नजर आएं सेक्टर वासियों ने सीवर ड्रेन ग्रीन बेल्ट आदि समस्याओं से अवगत कराया
इस मौके पर अजब सिंह भाटी , आलोक नागर, उमेश भाटी एडवोकेट, हरेंद्र भाटी, मनीष भाटी, एडवोकेट नवीन चौधरी, नीरा डागूर,राकेश चाणक्य, पीके मिश्रा, काफी सेक्टर के काफी गणमान्य लोग मौजूद रहे
आज सेक्टर डेल्टा टू की समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम एके अरोडा, सीनियर मैनेजर रमेश चंद्रा मैनेजर वैभव नागर और अंकुर त्यागी आदि ने सेक्टर का दौरा