विभाग के अधिकारियों के साथ की गई गहन समीक्षा बैठक संबंधित अधिकारियों को कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराने के संबंध में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जन सामान्य को कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित करने एवं कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का प्रोटोकॉल के अनुरूप यथा समय इलाज संभव कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन लगातार गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित कर रहा है। कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद के द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान सेक्टर 39 नोएडा में कोविड-19 के लिए तैयार किए जा रहे अस्पताल का स्थल निरीक्षण करते हुए वर्तमान तक की गई व्यवस्थाओं का गहनता के साथ निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि वर्तमान तक 154 बैड तैयार किए जा चुके हैं सभी बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी। आईसीयू में 24 बेड की व्यवस्था की गई है 7 बैड इमरजेंसी में रहेंगे वहीं दूसरी ओर अस्पताल में 6 वेंटिलेटर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। ज्ञातव्य हो कि यह अस्पताल कोविड के लिए टाटा एवं बिल्स गेट कंपनी के सहयोग से तैयार किया जा रहा है, जिसमें भविष्य में 400 बेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। अस्पताल का गहन निरीक्षण करते हुए अपर मुख्य सचिव ने कोरोना पीड़ित मरीजों का प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराने के उद्देश्य से चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को मौके पर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए हैं। दूसरे चरण में अपर मुख्य सचिव के द्वारा कोविड-19 महामारी को लेकर जनपद में की जा रही कार्यवाही के संबंध में गहन समीक्षा की गई जिसमें उन्होंने पाया कि 2 जुलाई से शासन के निर्देश पर जनपद में विशेष सर्विलांस अभियान संचालित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत कुल 1532 टीम गठित की गई हैं जिनके माध्यम से 10 लाख 41 हजार 346 घरों की जांच की गई है जिसमें 29 लाख 26 हजार 628 व्यक्तियों का कोरोना को लेकर तथा अन्य बीमारियों के संबंध में सर्विलेंस किया गया है। चलाये गये विशेष सर्विलेंस अभियान के अंतर्गत जनपद में कुल 825 व्यक्ति कोरोना संभावित मिले हैं। कोरोना को लेकर ट्रेस एंड ट्रेक अभियान के अंतर्गत एक्टिव कंटेनमेंट जोन 328 के अंतर्गत 195443 घरों की जांच की गई है। कोविड-19 लेकर जनपद में 710 निगरानी समितियों का गठन भी किया गया है तथा शासन के निर्देश पर जनपद में 121 कोरोना हेल्पडेस्क संचालित हैं। उन्होंने पाया कि जनपद में सभी अस्पतालों में 5574 बेड चिन्हित है तथा जिसके सापेक्ष 2894 बेड वर्तमान में क्रियाशील हैं। कोविड को लेकर जनपद में 49 एंबुलेंस संचालित हैं। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गहन समीक्षा करते हुए प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की स्पष्ट मंशा है कि सभी अधिकारियों के द्वारा संभावित कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की खोज करते हुए यथा समय कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप उनका इलाज तत्काल संभव कराया जाए। इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए ताकि महामारी की इस घड़ी में सभी कोरोना मरीजों का इलाज यथा समय उपलब्ध होकर वह शीघ्रता के साथ ठीक होकर अपने घर पहुंच सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण जिस क्षमता के साथ कार्य कर रहे हैं सभी बधाई के पात्र हैं। अतः आगे भी और अधिक दृढ़ता के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम देकर सभी कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को समय पर इलाज संभव कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि सरकार एवं शासन की मंशा के अनुरूप सभी कोरोना पीड़ित ठीक होकर अपने घर पहुंच सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने अपर मुख्य सचिव को आश्वस्त किया कि कोविड-19 महामारी के संदर्भ में जो उनके द्वारा मार्ग निर्देश दिए गए हैं उनका जनपद में अक्षर से पालन सुनिश्चित कराते हुए आगे भी और क्षमता के साथ सभी अधिकारियों के द्वारा कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, जिलाधिकारी सुहास एल वाई मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय उप जिलाधिकारी दादरी राजीव राय एसीओ नोएडा विकास प्राधिकरण प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।*
कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद का जनपद भ्रमण सेक्टर 39 नोएडा के कोविड के लिए तैयार किए जा रहे अस्पताल का किया स्थल निरीक्षण