सांसद मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का किया उद्घाटन

नई दिल्ली,  (वेबवार्ता)। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने शुक्रवार को दुर्गापुरी चौक पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कैलाश जैन, उपाध्यक्ष आशीष तिवारी, निगम पार्षद सुमन लता सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद मनोज तिवारी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर चलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय सपने को साकार किया, बल्कि कई महंगी जीवन रक्षक दवाओं के दाम कम कर उनके जीने की उम्मीद को और मजबूत किया है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र उसका एक उदाहरण है, जहां कई महंगी दवाइयों के दाम कई गुना कम करके उन्हें गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की पहुंच के दायरे में लाकर खड़ा कर दिया है। इनका लाभ उठाकर लाखों लोगों ने अपने जीवन की रक्षा की है। तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत देशभर में 6200 से अधिक औषधि केंद्रों में सस्ती दवाइयां देने का काम हो रहा है। दिल्ली में भी 134 से अधिक जन औषधि केंद्र हैं, जिसका लाभ दिल्ली के लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना मोदी सरकार की ऐसी योजना है जिसके तहत मरीजों को 50 से 90 फीसदी तक सस्ती दवाइयां मुहैया करवाई जाती हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी ने 2015में इस योजना  की सुरुआत की थी।


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
मुरादनगर में आज गांधी संकल्प पदयात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगो ने भाग लिया।
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर विधायक अजीत पाल ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की पदयात्रा विशाल रैली का किया स्वागत
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image